पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के महमदली चक गांव में पत्तल मिल गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया. शार्टसर्किट होने के कारण गोदाम में आग लगी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. आग में लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि इस गोदाम में पत्तल समेत कई अलग तरह की फार्म सामग्री बनाई जाती थी. कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशामक विभाग के मदद से आग पर काबू पाया गया.