पूर्वी चंपारण: जिले में एक युवक की बेरहमी पूर्वक पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. आपसी विवाद में पट्टीदारों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के वार्ड 4 खजुरिया गांव की बतायी जा रही है.
आपसी विवाद में पट्टीदारों ने एक युवक को निर्मम तरीके से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. जिसकी सूचना पर पहुंची गोविन्दगंज थाना पुलिस ने जख्मी युवक अस्पताल लाया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मोतिहारी रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.
मृतक की पहचान खजुरिया गांव के अजीत भगत के रूप में हुई है. जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोविन्दगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि बहादुरपुर पंचायत में युवक को मारपीट कर जख्मी किया गया था. जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई किया जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार