लोकसभा चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव ने आज सोमवार को मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं. लालू और राबड़ी ने दोनों बेटियों के साथ रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि हमलोग हमेशा बाबा हरिहर नाथ की पूजा-अर्चना करने आते रहते हैं. सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ बाबा के दर्शन कर चुनाव अभियान की शुरुआत की. यहां मंदिर के बाहर लालू यादव और रोहिणी आचार्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. लोगों ने लालू यादव और रोहिणी आचार्य के लिए जमकर नारेबाजी की.
रोहिणी का काफिला सारण जिले में प्रवेश करते ही जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया. बता दें कि रोहिणी सारण से आरजेडी की कैंडिडेट होंगी, यहां उनका मुकाबला भाजपा के राजीव प्रताप रूडी से होगा. आरजेडी की तरफ से लालू की बेटी पहली बार चुनाव लड़ेंगी.