कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने आज सोमवार को पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन की तारीख बदलकर 4 अप्रैल कर दिया है. वे पूर्णिया से ही चुनाव लड़ने के लिए अड़े हुए है. इसके लिए उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूर्णिया सीट के लिए एक बार फिर से सोच-विचार करने की अपील की है. लेकिन इसी बीच बीमा भारती का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो भी मैं उनसे अनुरोध करना चाहूंगी कि एनडीए को हराने के लिए हमारा साथ दें.
बीमा भारती ने आगे कहा, “जब वह चुनाव लड़ेंगे तो देखा जाएगा. वह गठबंधन में हैं, इसलिए उनसे आग्रह करेंगे कि गठबंधन धर्म का पालन करते हुए मेरे साथ आकर मुझे आशिर्वाद देने का काम करें. मुझे उम्मीद है कि वह मुझे सपोर्ट करेंगे और एक गार्जियन के तौर पर अपना स्नेह और प्यार देंगे.”
बीमा भारती ने कहा कि पूर्णिया में अभी काफी विकास करना बाकी है. पूर्णिया की जनता की समस्याओं को दूर करना है. उन्होंने खुद को पूर्णिया जिले की एक गरीब घर की बेटी और बहु बताते हुए कहा कि अति पिछड़ा के साथ सभी वर्ग के लोग उन्हें वोट देने का काम करेंगे.