बिहार में भाजपा ने सभी 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया है. लोकसभा चुनाव की पहले और दूसरे फेज के लिए नामांकन शुरू हो चुकी है, साथ ही प्रचार-प्रसार भी शुरू हो गया है. इसकी शुरूआत पीएम मोदी जमुई से करेंगे. यहां प्रधानमंत्री 4 अप्रैल को जनसभा को संबोधित करेंगे. यह पहली बार हो रहा है, जब चुनाव की घोषणा होने के बाद वह पहली बार बिहार आएंगे.
जमुई से चुनावी अभियान की होगी शुरुआत
पीएम मोदी जमुई लोकसभा सीट से ही चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. जमुई लोकसभा सीट आरक्षित सीट है, फिलहाल चिराग पासवान इस सीट से सांसद हैं. चिराग पासवान ने इस सीट से अपने जीजा अरुण भारती को टिकट दिया है.
रैली में तमाम दिग्गज रहेंगे मौजूद
जमुई में होने वाली पीएम मोदी की रैली में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान, हम प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य दिग्गज मौजूद रहने की संभावना है.