बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है. ट्रांसमिशन कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बिजली दर में 2 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है. प्रदेश में आज सोमवार से ही नई बिजली दर लागू हो जाएगी. बता दें कि बिजली कंपनी ने विद्युत विनियामक आयोग के पास इस वर्ष 3% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था. यह बिहार का चौथा वर्ष है, बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है.
बता दें कि नई बिजली दर 1 अप्रैल से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी. इसमें सबसे ज्यादा राहत किसानों को मिलेगी. जो किसान बिजली कलेक्शन लेंगे उन्हें फसल चक्र के अनुसार सरकार द्वारा साल में चार बार बिजली बिल दिया जाएगा. किसानों को अब 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल दिया जाएगा.
इसके साथ ही मीटर रहित स्ट्रीट लाइटों के लिए बिजली चार्ज में भी कटौती की गई है. फिलहाल यह 7500 प्रति किलो वाट है, इसे घटाकर 4250 प्रति माह कर दिया गया है. ऑक्सीजन गैस निर्माता के लिए हर महीने लोड फैक्टर प्रोत्साहन की सीमा 70% कर दिया गया है.