पूर्वी चंपारण: जिला से सटे नेपाल के वीरगंज शहर से दो चीनी नागरिक हिरासत में लिये गये है. दोनो चीनी नागरिकों को नेपाल पुलिस ने शनिवार की देर शाम वीरगंज महानगर पालिका वार्ड 15 के लक्ष्मणवा स्थित एक मठ के समीप के पास से पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि दोनों चीनी नागरिक एक निजी मकान लेकर किराये पर रह रहे थे. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कॉल बाईपास समेत अन्य संदेहास्पद गतिविधियों का संचालन उक्त मकान में बने दफ्तर व कंप्यूटर लैब से कर रहे थे,जहां दर्जनों की संख्या में कंप्यूटर सिस्टम लगा हुआ था.
नेपाल के पर्सा जिला के एसपी कुमोद ढुंगेल ने बताया कि दोनो चीनी नागरिकों को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान चीनी नागरिक के अस्थायी आवास से पुलिस टीम ने दर्जन भर से ज्यादा कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, सिम, मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किया गया है. साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गये है, जिसको खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया है.
उन्होंने बताया जांचोपरांत पूरा विस्तृत जानकारी सार्वजनिक किया जायेगा. वही भारतीय सीमा से महज चंद दूरी पर इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस के साथ चीनी नागरिकों के पकड़े जाने को लेकर भारत की सुरक्षा व खुफिया एजेंसी भी नजर बनाये हुए है.
हिन्दुस्थान समाचार