लोकसभा चुनाव को लेकर लोक जनसत्ता पार्टी रामविलास ने बिहार के पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. लोक जनशक्ति रामविलास ने वैशाली सीट से वीणा देवी, जमुई से अरुण भारती, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, और खगड़िया से राजेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं हाजीपुर सीट से पार्टी के मुखिया चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर, वहीं, जेडीयू 16 सीटों पर, जबकि चिराग पासवान की एलजेपी 5 सीट और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हम पार्टी एक और उपेंद्र कुशवाहा की रालोजद (RLJD) एक सीट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे.