पटना: एनडीए के आरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी आरके सिंह शनिवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही पटना एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ आरके सिंह का जोरदार स्वागत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए 40 सीट जीतेगी और 400 से अधिक सीटें जीत कर बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग और पप्पू यादव को लेकर कहा कि महागठबंधन में बहुत बिखराव है. महागठबंधन चलने वाला नहीं है. पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके थे. इसके बावजूद सीट बंटवारे में राजद यह सीट अपने पास रखी है. पप्पू यादव ने इसके बाद भी पूर्णिया से चुनाव लड़ने का दावा किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्णिया में राजद और कांग्रेस के बीच फ्रेंडली फाइट देखने को मिल सकता है.
उल्लेखनीय है कि बिहार में 40 लोकसभा सीटें है. इसमें भाजपा 17, जदयू 16, लोजपा (रा) पांच, हम एक और रालोमो एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
हिन्दुस्थान समाचार