Chhattisgarh Jagdalpur Road Accident: शनिवार (30 मार्च) को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, जगदलपुर के कोंडागांव जिले से लगे ग्राम रतेंगा में CRPF जवानों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया. इस दुर्घटना में CRPF जवानों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में बस ड्राइवर समेत कुल 11 जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है.
इस दुर्घटना में 8 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें डिमरापाल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया तो वहीं बाकि के सभी जवानों को पुस्पाल कैंप भेज दिया गया.