बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में बीते 24 घंटे के भीतर एक ही गांव के पांच लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. मरने वाले सभी लोग ब्रह्मपुर के बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव के रहने वाले थे. तीन लोगों की मौत पहले ही हो गई थी, जबकि दो अन्य लोगों की मौत बीती रात इलाज के दौरान हो गई थी. दो अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
पटना में इलाज के दौरान जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमे 40 वर्षीय हरेंद्र सिंह उर्फ काली यादव और 40 वर्षीय दामोदर यादव है. इस गांव के कुल पांच लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. एक के बाद एक पांच लोगों की संदिग्ध मौत से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जता रहे हैं. तीन लोगों की मौत के बाद दो और लोगों की मौत की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद बक्सर के डीएम और एसपी गांव पहुंचे और मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पहले तो स्थानीय स्तर पर मामले को दबाने की कोशिश की गई लेकिन जब मृतकों का आकड़ा बढ़ गया तो बात सामने आ गई. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने चुप्पी साध रखी है.
हिन्दुस्थान समाचार