लोकसभा चुनाव को लेकर सीपीआई एमएल ने आज अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत CPI-ML को बिहार में तीन सीटें मिली हैं. पार्टी ने आरा, काराकाट और नालंदा सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा की हैं.
CPI-ML ने आरा लोकसभा सीट से सुदामा प्रसाद उम्मीदवार बनाया है, काराकाट से राजाराम सिंह को टिकट दिया है, वहीं, नालंदा लोकसभा सीट से संदीप सौरभ को चुनावी मैदान में उतारा है.
बता दें कि सुदामा प्रसाद पार्टी के काफी पुराने और वरिष्ठ नेता हैं. वे तरारी विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सफलता प्राप्त की थी. संदीप सौरभ छात्र जीवन से ही राजनीति की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट को हराया था. इसबार लोकसभा चुनाव में सुदामा का मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार से होगा. माले ने राजा राम सिंह औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक बने. उनका मुकाबला एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा से होगा.