बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव के एक बयान का करारा जवाब दिया है. तेजस्वी यादव ने दावा कि इस बार बिहार में लोकसभा चुनाव के परिणाम अचंभित करने वाले होंगे. इस बयान पर मांझी ने कहा कि वाकई इस बार चमत्कार होगा और इस बार NDA राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. देश की जनता मोदी जी के साथ है और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. तेजस्वी चुनाव के रिजल्ट का जो दावा किया है उसके .विपरीत आएगा.
जीतनराम मांझी ने कहा कि “एक तरफ देश में मोदीजी का शासन, बिहार में नीतीश का सुशासन और दूसरी तरफ बिखरा हुआ महागठबंधन. महागठबंधन में अभी तक तो ढंग से सीट का बंटवारा तक नहीं हो पाया है. कोई स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का दावा कर रहा है तो ये लोग अपने कुकर्मों और फूट के चलते ध्वस्त हो रहे हैं और ठीकरा दूसरे पर फोड़ रहे हैं.”
बता दें कि कल यानी शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया था. जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम होंगे, बिहार में जो नतीजे आएंगे उससे वो लोगों अचंभित हो जाएंगे.