लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल भाजपा में शामिल हो गई हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि शिवराज पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. इसके अलावा वह लातूर लोकसभा सीट से 7 बार सांसद बने.
भाजपा में शामिल होने के दौरान अर्चना पाटिल ने कहा कि मैंने अपने ससुर शिवराज पाटिल से बात करके और उनका आशीर्वाद लेकर पार्टी में शामिल हुई हूं. मुझे कांग्रेस पार्टी से कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि मैंने कांग्रेस के साथ काम करने का मौका नहीं मिला. बीजेपी जो कार्य कर रही है उस कारण ही मैं आज पार्टी में शामिल हुई हूं. जो भी काम दिया जाएगा, उसका मैं पालन करूंगी.
इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी
महाराष्ट्र में एक के बाद एक कांग्रेस के नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. इन लोगों से पहले भी कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी, जिसमें शोक चव्हाण, मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दिकी शामिल है.