पटना: बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह सात बजे रांची अयोध्या जा रही पर्यटक बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए. पांच घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. यात्रियों के अनुसार रांची से अयोध्या दर्शन को जा रही पर्यटक बस (जेएच 01 बीए 1730) चार बजे सुबह खराब हो गयी, जिसकी मरम्मत लगभग सात बजे हो गई. प्रस्थान करने को यात्री बस पर सवार हो रहे थे. इस बीच अनियंत्रित ट्रक (जेएच 2 एजी 6422) के चालक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस के आगे खड़े लोगों में एक की मौत हो गई जबकि आठ यात्री घायल हो गए.
मृतक 70 वर्षीय खेदन भगत झारखंड के रांची जिले के ठाकुर गांव के निवासी थे. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा. गंभीर रूप से घायलों में तीन बाणेश्वर साव (70) आमतांड, थाना रातु, लक्षुमण उरांव (30) ग्राम सहरूल, रांची व अलख निरंजन (28) ग्राम निमी, थाना शेखपुर सराय जिला शेखपुरा को सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है. अन्य पांच घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. इनमें कुंती देवी, हाराटांड़ थाना डोरंडा रांची, अनीता देवी, राजेश साहू, सरिता देवी तीनो ग्राम हरमू थाना रांची, मालती देवी ग्राम चुटिया रांची हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार