दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आज शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर समेत कई हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. कर्पूरी ठाकुर के बेटे को सह जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर को राष्ट्रपति ने भारत रत्न सौंपा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव, डॉ. एमएस स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजा. इस दौरान पर कर्पूरी ठाकुर की पोती नमिता कुमारी ने कहा कि यह सिर्फ हमारे परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए ऐतिहासिक पल है.
इस कार्यक्रम में पर सीएम नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे. चिराग पासवान समेत अन्य नेता भी कार्यक्रम में हिस्सा लिए. समारोह में कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सभी सदस्य समाहरोह में शामिल हुए.