सहरसा में लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इसी बीच सहरसा के बनमा ईटहरी पुलिस ने छापेमारी कर मुखिया और वार्ड सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही हथियार और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया.
डीएसपी धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि रसलपुर निवासी जय जयराम यादव के पास अवैध हथियार है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने फौरन छापेमारी की, इस दौरान जय जयराम यादव के घर से कई अवैध हथियार और कारतूस जब्त किया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा है. छापेमारी के लिए एसपी के निर्देशानुसार एक टीम बनाई गई थी.