पटना के होटल चाणक्य में आज शुक्रवार को बिहार भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए मीडिया सेंटर की शुरुआत की है. इस मीडिया सेंटर से पत्रकार चुनाव से सम्बन्धित पार्टी की खबरों को आसानी से ले सकेंगे. इस सेंटर का उद्घाटन भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावरे ने किया. इस दौरान भाजपा ने वीडियो सॉन्ग भी लॉन्च किया, जिसका नाम ‘मोदी संग बिहार’ रखा गया. इस दौरान मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे. वहीं, मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने दावा किया कि बिहार में एनडीए सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी.
बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि लोकसभा का चुनाव को लेकर भाजपा समय-समय पर अपनी बातों को भी रखता है. ऐसे में किसी भी पत्रकार बंधू को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए पार्टी ने मीडिया सेंटर खोला है. इस सेंटर के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने एक वीडियो सॉन्ग भी लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘मोदी संग बिहार’ है. इस गाने में पीएम मोदी के कार्यों को बताया गया है.