जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में बिहार के 9 लोगों की दर्दनाक मौत होने की जानकारी मिली है. ये सभी लोग नौकरी करने कश्मीर गए थे. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मरनेवाले सभी लोग बिहार के बगहा जिले के निवासी थे.
जानकारी मिली है कि सभी लोग एक गाड़ी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, इस दौरान रामबन इलाके में उनकी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिससे मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई हैं.