बिहार में महागठबंधन की शुक्रवार (29 मार्च) को सीटों का बंटवारा हो गया है. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 26 सीटें, कांग्रेस को 9 सीटें तो बाकि के अन्य पार्टियों को 5 सीटें मिली हैं. इसी बीच पूर्णिया सीट नहीं मिलने पर नाराज चल रहे पप्पू यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया की जनता मेरे हाथों में कांग्रेस का झंडा देखना चाहती है. पूर्णिया सीट से मेरे चुनाव लड़ने का फैसला कांग्रेस को लेना है. कांग्रेस के फैसले के बाद मैं पूर्णिया से अपना नामांकन करूंगा.
इसी बीच पप्पू ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सच की राह पर चलने वाले को कोई आगे बढ़ते नहीं देखना चाहता है. दिल्ली और पटना में कैसी राजनीति होती है, ये सभी को पता है.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि पप्पू यादव ने लक्ष्य है कि बिहार की चालीस की चालीस सीटों का नेतृत्व कांग्रेस करे. उन्होंने कहा कि बिहार और पूर्वांचल में कांग्रेस की पहचान बनाना मेरे जीवन का अंतिम सत्य है. आगे उन्होंने कहा “कोई भी मुझे कांग्रेस के झंडे से अलग नहीं कर सकता है. मैं पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा स्थापित करने के संकल्प के साथ लोगों के बीच जाऊंगा’.