भागलपुर: मिशन सुरक्षा के तहत बरारी थाना पुलिस ने मस्केट एवं जिंदा कारतूस के साथ 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को सिटी एसपी श्रीराज ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि बीते 28 मार्च को लोकसभा चुनाव-2024 के अवसर पर बरारी थाना एवं एस. एस. बी. टीम के द्वारा एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, अवैध हथियार और शराब के खिलाफ अलग-अलग जगहों, चौक-चौराहों एवं गली-मोहल्लों में संयुक्त छापेमारी किया गया. इसी क्रम में भागलपुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि झौआकोठी के पास एक किराने के दुकान में अवैध हथियार रखा है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
गठित टीम द्वारा झौआकोठी पहुंच कर पप्पु झा के किराने के दुकान पर विधिवत छापेमारी किया गया. जहाँ से हथियार एवं कारतूस बरामद करते हुए पप्पु झा को विधिवत गिरफ्तार किया गया. छापेमारी अभियान में अभय शंकर थानाध्यक्ष बरारी, पुलिस अवर निरीक्षक सूरज भूषण, श्वेता कुमारी, केशव चंद्र, अविनाश राउत, सुनील कुमार सिंह, एस. एस. बी. टीम और सशस्त्र बल बरारी थाना शामिल थे.
हिन्दुस्थान समाचार