Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में I.N.D.I. अलायंस के बीच शुक्रवार (29 मार्च) को सीटों का बंटवारा हो गया. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 26 सीटें, कांग्रेस को 9 सीटें तो बाकि के अन्य पार्टियों को 5 सीटें मिली हैं. शुक्रवार को महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीट शेयरिंग की घोषणा की.
हालांकि, इस सीट बंटवारे से अगर कोई सबसे ज्यादा नाखुश है तो वो पप्पू यादव हैं. दरअसल, हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव को उनकी मनचाही लोकसभा सीट यानी पूर्णिया की सीट नहीं मिल पाई है. ये सीट RJD के खाते में गई है और आरजेडी ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है.
गौरतलब है कि पप्पू यादव लोकसभा 2024 का चुनाव पूर्णिया सीट से लड़ना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी. सूत्रों की माने तो कांग्रेस में शामिल होने से पहले लालू यादव ने पप्पू यादव को RJD में अपनी पार्टी का विलय करने का ऑफर दिया था. हालांकि, पप्यू यादव ने कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने एक्स पर लिखा था, “मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.”
https://twitter.com/pappuyadavjapl/status/1771568833255354858
हालांकि, कांग्रेस में उनकी पार्टी के विलय के बाद ही लालू यादव ने पूर्णिया सीट पर बीमा भारती को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था. लालू यादव के इस फैसले से पप्पू यादव काफी ज्यादा नराज भी हुए थे. उन्होंने लालू यादव समेत RJD के कई दिग्गज नेताओं को पूर्णिया सीट के लिए मनाया भी था. शुक्रवार को महागठबंधन की सीट शेयरिंग के दौरान पूर्णिया की सीट RJD के खाते में चली गई. ऐसे में अब पप्पू यादव के पास क्या-क्या विकल्प बचे हैं? हर किसी के जेहन में यही सवाल घूम रहा है.
1. पप्पू यादव के पास बचे विकल्पों की बात करें तो अगर पप्पू यादव हर हाल में पूर्णिया सीट से लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनके पास कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एक विकल्प मौजूद है.
2. पप्पू यादव के पास दूसरा विकल्प ये है कि कांग्रेस उन्हें जिस सीट से मौका दे, वहां से लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ें. अगर ऐसा होता है तो पप्पू यादव को पूर्णिया सीट पर बीमा भारती का सहयोग करना होगा.