माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के प्रतिक्रिया के बाद अब पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत का दुखद समाचार मिला. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें.
माफिया मुख्तार अंसारी की अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई. मुख्तार को बांदा जेल में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद फौरन मुख्तार को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके मौत के बाद लगातार सियासी गलियारों में बयानबाजी जारी है.
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है. पुलिस प्रसाशन अलर्ट मोड पर हैं. पुलिस कर्मियों को गश्त के आदेश दिए गए हैं.