बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा हो गई है. जिसमें राजद को 26 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी को 9 सीटों पर सहमति बनी है. इसके अलावा वाम दलों को 5 सीटें दी गई हैं. आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीट शेयरिंग की घोषणा की. सीटों का बंटवारा 26-9-5 के फॉर्मूले के तहत हुआ.
आरजेडी को मिली सीटें
गया, गोपालगंज, हाजीपुर, जहानाबाद, अररिया, बांका, बक्सर, जमुई, झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल, नवादा, पाटलिपुत्र, उजियारपुर, सारण, पूर्णिया, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सिवान, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, वाल्मीकीनगर और औरंगाबाद.
कांग्रेस को मिली सीटें
पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, कटिहार, किशनगंज, समस्तीपुर.
वाम दलों को मिली सीटें
CPI ML: काराकाट, आरा, नालंदा
CPI: बेगूसराय
CPI (M): खगड़िया