दिल्ली में 30 मार्च को राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जदयू के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और सलाहकार केसी त्यागी के अनुसार समाजवादियों के लिए ये एक अहम दिन है. कर्पूरी ठाकुर राजनीति के पुरोधा थे, ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को कार्यक्रम में शामिल होना जरुरी है.
भाजपा नेताओं के साथ सीएम की बैठक
इस कार्यक्रम में सीएम समेत जदयू और एनडीए के कई नेता शामिल होंगे. नीतीश की दिल्ली यात्रा को लेकर कहा जा रहा है कि भाजपा नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत हो सकती है, क्योंकि चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो चुका है. सीएम भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बना सकते हैं.
कर्पूरी ठाकुर बिहार में दो बार बने मुख्यमंत्री
बता दें कि कर्पूरी ठाकुर को 100वीं जयंती के मौके पर केंद्र सरकार ने मरणोपरान्त भारत रत्न देने की घोषणा की थी. बिहार की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर बहुत ही महत्वपूर्ण लीडर में से एक हैं. वे बिहार में दो बार मुख्यमंत्री बने लेकिन एक बार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. जब दूसरी बार सीएम बने तो उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए ‘मुंगेरीलाल आयोग’ की अनुशंसा लागू की.