माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. कईं दलों के नेता उसकी मौत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता पप्पू यादव और तेजस्वी यादव लगातार एक्स पर मुख्तार अंसारी की मौत को हत्या बताते हुए इसे असंवैधानिक बता रहे है और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, ‘पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या, कानून, संविधान, नैसर्गिक (प्राकृतिक) न्याय को दफन कर देने जैसा है.’
पप्पू यादव ने भी मुख्तार अंसारी को जेल में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से इसपर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. पप्पू यादव ने लिखा, “सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो. कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था. देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए यह अमिट कलंक !”
वहीं दूसरी ओर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्तार की मौत को हत्या बताया है. तेजस्वी ने मुख्तार की मौत पर दुख जताते हुए कहा, “यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.”
तेजस्वी ने कहा, “कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया. प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.”