एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की सिद्धार्थ से शादी होने की अटकलें चल रही थी. इसी बीच अदिति ने एक तस्वीर शेयर कर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. अदिति ने सिद्धार्थ के साथ एक तस्वीर शेयर कर खुशखबरी दी है कि दोनों की शादी नहीं बल्कि सगाई हुई है.
तेलंगाना के वनपर्थी जिले के श्रीरंगपुरम में बुधवार 27 मार्च को अदिति और सिद्धार्थ की सगाई हो गई है. अदिति ने अपनी इंगेजमेंट की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उसने हां कह दी है… इंगेजमेंट.” इसके बाद दोनों की फोटो पर उनके फैंस ने लाइक्स और कमेंट की बौछार कर दी है. लोगों ने खूब बधाई दी है. अब फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/C5DZomMy4qq/?utm_source=ig_web_copy_link
अदिति और सिद्धार्थ ने ‘महा समुद्रम’ नाम की फिल्म में साथ काम किया था. उस फिल्म की शूटिंग के दौरान अदिति और सिद्धार्थ को एक-दूसरे से प्यार हो गया और वे रिलेशनशिप में थे. वे अक्सर कार्यक्रमों में एक साथ शामिल होते हैं. वह चंडीगढ़ में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की शादी में भी शामिल हुए थे. वे शारवानंद की शादी में एक साथ शामिल हुए थे. इसके अलावा उन्हें अक्सर साथ घूमते हुए भी देखा जाता था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार