Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 कहे जाने वाले गोविंदा (Govinda) ने राजनीति की दुनिया में एक बार फिर से एंट्री की है. गुरुवार (28 मार्च) को उन्होंने एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वाइन कर ली. उन्होंने एकनाथ शिंदे के मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सूत्रों की माने तो गोविंदा लोकसभा 2024 का चुनाव मुंबई नॉर्थ-वेस्ट से लड़ सकते हैं.
साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर जीता था लोकसभा
गोविंदा ने पहली बार अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी. उन्होंने उत्तरी मुंबई सीट से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा 2004 का चुनाव लड़ा था और उस चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे रामनाइक को हराकर गोविंदा संसद पहुंचे थे. सांसद बनने के बाद राजनीति की दुनिया में गोविंदा ज्यादा एक्टिव नहीं रहे. वहीं अब एक बार फिर से उन्होंने राजनीति में एंट्री मार ली है लेकिन इस बार उन्होंने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थामा है.