नवादा: नवादा पुलिस पर गुरुवार को हमले में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए है. 9 पुरुष और 6 महिला हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला किया. इस हमले में काशीचक थाना के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए है. बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
पुलिस ने 9 पुरुष और 6 महिला हमलावरों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस पर हमला मामले में पुलिस ने 30 नामजद और 80 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. पुलिस अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
घटना काशीचक थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव के पासवान टोला की है. जहां पुलिस शराब की तस्करी और भंडारण की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी.
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मधेपुर पासवान टोला में शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम वहां छापेमारी करने पहुंची थी. इसी बीच पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमे थानाध्यक्ष समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए.
पुलिस अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घायल पुलिस कर्मी में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार , अनोज कुमार सिपाही, पप्पू कुमार सिपाही और सिपाही रंजन कुमार बताए जा रहे है. सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को जख्मी हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. हमले के बाद पुलिस में गुस्सा देखा जा रहा है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार