अररिया: अररिया की पलासी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में पलासी थाना पुलिस ने बनखत्ता चौक पर से एक मिठाई के दुकान में छापेमारी कर चार स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 30 लाख 60 हजार रुपये मूल्य के 308 ग्राम स्मैक के साथ 53 हजार 700 रुपये, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किया. इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.
एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पलासी थाना क्षेत्र के बनखत्ता चौक पर चंदन गोस्वामी के मिठाई दुकान से स्मैक का अवैध कारोबार संचालित होती है, जिसके आलोक में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पलासी थाना पुलिस की एक टीम गठित की गई. टीम ने चंदन गोस्वामी के मिठाई दुकान में छापेमारी की तो स्मैक कारोबारी सन्नी कुमार साह, अनिल कुमार यादव, मिठाई दुकानदार गोस्वामी और ऋषि कुमार चौधरी को 308 ग्राम स्मैक, 53 हजार 700 रूपये नगद, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. मामले में पलासी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
एसपी ने बताया कि टीम में पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के साथ एसआई नागेंद्र कुमार, सिपाही आलोक कुमार, होमगार्ड के जवान दिलीप पंडित शामिल थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार