बिहार के लोकसभा चुनाव में अब बसपा की पार्टी से मायावती की एंट्री हो गई है. बसपा ने पहले चरण के चारों लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बसपा ने औरंगाबाद से सुनेश कुमार, नवादा से रंजीत कुमार, गया से सुषमा कुमारी और जमुई से सकलदेव दास को प्रत्याशी बनाया है. ये सभी प्रत्याशी आज गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे. गौरतलब है कि बिहार में इन सभी 4 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है. जिसके लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 28 मार्च है.
अब ऐसे में चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. बता दें कि इस बार बसपा एकला चलो की राह अपना रही है और सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.