केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर फंसी पेंच पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की कोई मौजूदगी नहीं है. वे केवल पीएम मोदी पर टिप्पणी करने के लिए एक साथ आए हैं. आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राजा की भूमिका में हैं. वे कांग्रेस के नेताओं को औकात बता रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव की दया पर ही यहां महागठबंधन चल रहा है. चाहे कांग्रेस हो या वाम दल हो. लालू यादव अपनी इच्छा के अनुसार ही उसे सीट देंगे, नहीं चाहेंगे तो नहीं देंगे. कांग्रेस का तो कोई अस्तित्व ही नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन की वही स्थिति है, वहां भी इसका कोई अस्तित्व नहीं है. ये सिर्फ प्रधानमंत्री को गाली देने के लिए एकत्रीत हुए हैं.