लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो चुका है. आज जमुई, गया और नवादा में एनडीए के उम्मीदवार नामांकन करेंगे. इस नामांकन में हिस्सा लेने के लिए बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा रामविलास के सांसद चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना पहुंचे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बिहार की 4 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में गया लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा. पहले चरण के लिए आज गुरुवार को अंतिम दिन में कई उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इनमें से एनडीए के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हैं. जीतन राम मांझी ने गया समाहरणालय में अपना नॉमिनेशन किया. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और भाजपा विधायक मंगल पांडे भी मौजूद रहे.
मीडिया से बातचीत में जीतनराम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारी चिंता करते रहते हैं. अगर उनके गठबंधन में हम रहें या ना रहें उन्होंने हमें कई मौके पर प्रतिष्ठा दी. आगे उन्होंने कहा कि मैंने एक सपना देखा था कि मैं विधायक बनूं और यह भी सपना देखा था कि सांसद बनूं, आगे क्या होगा हमें इसकी चिंता नहीं है. जीतनराम मांझी ने कहा कि हम कर्म पर भरोसा रखते हैं.