बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है. मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर टॉपर्स वेरिफिकेशन 28 मार्च तक किया जाएगा. इसके लिए राज्य के 38 जिलों से टॉप फाइव में शामिल छात्र-छात्राओं को पटना बुलाया गया है.
बता दें कि राज्य की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में इस बार 1694781 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें सबसे अधिक संख्या छात्राओं की थी. परीक्षा में छात्रों की संख्या 822587 थी, जबकि छात्राओं की संख्या 872194 थी. परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक ली गई थी.
31 मार्च तक जारी हो सकता है रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कुछ दिन पहले इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट के प्रकाशन के दौरान बताया था कि 31 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इस बार मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में छात्राओं की संख्या ज्यादा है.
इन वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
विद्यार्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. और अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं.