पटना: बिहार में इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव का मतदान कराए जाएंगे. ऐसे में भाजपा ने चुनावी रण में उतरने के लिए ठोस रणनीति बनाई है, जिससे विरोधियों को मात दिया जा सके. भाजपा हाईटेक रथों से चुनावी प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्र में हाईटेक रथों से चुनावी प्रचार प्रसार किया जाएगा. प्रधानमंत्री के कार्यों को इसके माध्यम से बताया जाएगा.
बिहार भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में प्रचार रथ बनकर तैयार हैं. इन रथों को बिहार के हर जगह पर ले जा कर एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रधानमंत्री के कार्यों को जनता को बताया जाएगा. ये रथ बिहार के हर जिले में जाकर पीएम के कार्यों को जनता के बीच रखेंगे.
प्रदेश भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा की आईटी सेल ने इसके लिए मोदी के 10 साल की उपलब्धियों वाला कंटेंट तैयार किया है. भाजपा ने बिहार की जनता तक पीएम मोदी के काम को पहुंचाने की योजना बनाई है. भाजपा जनता तक मोदी की उपलब्धियों को पहुंचाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार