Delhi Liquor Scam: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली शराब घोटाले मामले में आप के कई दिग्गज नेता जेल में बंद है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 28 मार्च तक ईडी के रिमांड पर हैं. तो वहीं इस मामले में बुधवार (27 मार्च) को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंगला (Deepak Singla) के कई ठीकानों पर छापेमारी की.
बता दें कि दीपक सिंगला दिल्ली की मशहूर मिठाई की दुकान सिंगला स्वीट्स के मालिक हैं और आप के गोवा प्रभारी है. गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले 23 मार्च को मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव (Gulab Singh Yadav) के घर पर छापेमारी की थी.