बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की सोमवार देर रात हालत बिगड़ गई. उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां उसे उसे आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है.
जेल विभाग ने रात को ही मुख्तार के घर वालों सूचना भेजने के लिए पुलिस को पत्र भेजा. मुख्तार की स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जा रही है. डीजी जेल एसएन साबत का कहना है कि माफिया मुख्तार अंसारी को पेट में और यूरिनल इंफेक्शन है. डीजी जेल के अनुसार हालत गंभीर नहीं है.
उल्लेखनीय है कि मुख्तार ने कोर्ट में दिए लिखित बयान में आरोप लगाया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है और उसकी तबीयत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है. जेल प्रशासन ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था. अंसारी के वकीलों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है. फिलहाल अंसारी का इलाज जारी है. अस्पताल के आईसीयू वार्ड के साथ परिसर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार