नवादा: जिले के चितरकोली स्थित लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई अस्थाई जांच केन्द्र से सोमवार को एसआई गौतम कुमार एवं अन्य पुलिस बलों ने एक लूना में रहे शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अन्य बाइक पर सवार तीन युवकों के पास से भी बीयर एवं शराब बरामद किया.
जब्त बीयर,शराब व बाइकों और गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि लोकसभा के मद्देनजर समेकित जांच चौकी से थोड़ी दूर पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बलों द्वारा बिहार में प्रवेश करने वाली वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने एक लूना में रहे 750 एमएल के दो बोतल 8 पीएम नामक शराब बरामद किया गया. साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया,जिसकी पहचान मोतिहारी जिले के पकरी दयाल थाना क्षेत्र के रामदन गांव निवासी बहाउर पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान के रूप में हुई है. वहीं एक बाइक से 6 केन बोतल किंगफिशर बीयर एवं तीन बोतल शराब बरामद किया गया है एवं बाइक सवार तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार लोगों में हरदिया के सन्नी कुमार एवं धनराज यादव के अलावे एक नाबालिग लड़का शामिल है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त बीयर,शराब व बाइक एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार