देश में सोमवार (25 मार्च) को काफी धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. होली के इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सभी देशवासियों को बधाई दिया. इस दौरान इन्होंने देशवासियों को क्या संदेश दिया आइए जानते हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने आधिकारिक X हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “सभी देशवासियों को उमंग और उत्साह के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं. समरसता और सद्भाव का यह त्योहार भारत की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है. मेरी मंगल कामना है कि रंगों का यह उत्सव देशवासियों में प्रेम और भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूत करे तथा सबके जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे.”
होली पर क्या कहा पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं. स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए.”
गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई
होली के पर्व के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सभी देशवासियों को रंग व हर्षोल्लास के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ. खुशियों का यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में समृद्धि व सद्भाव का रंग लाए और नई ऊर्जा के संचार का माध्यम बने.”