बिहार में 1 अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो जाएगी. लोगों को 1 अप्रैल से 5-20 रुपये तक अधिक टोल टैक्स देने होंगे. एनएचएआई के परियोजना कार्यान्वयन इकाई के निदेशक ने बिहार के सभी टोल टैक्स प्लाजा पर 1 अप्रैल से अधिक टैक्स लेने का आदेश दिया है. राज्य में कुल 32 टोल प्लाजा है.
बिहार में नेशनल हाईवे पर मुख्य टोल प्लाजा पटना बख्तियारपुर, खगड़िया पूर्णिया, फुलपरास फारबिसगंज, मोकामा मुंगेर , पूर्णिया दालकोला, छपरा सीवान गोपालगंज, वाराणसी औरंगाबाद, कोईलवर भोजपुर, गलगलिया रहमान चौक, खगड़िया पूर्णिया, मुजफ्फरपुर दरभंगा पूर्णिया, भोजपुर बक्सर, फारबिसगंज पूर्णिया, रजौली बख्तियारपुर, छपरा रेवा घाट, मुजफ्फरपुर सोनबरसा शामिल है. लोगों को 1 अप्रैल से सभी टोल प्लाजा पर 2-3 प्रतिशत तक अधिक टॉल टैक्स देने होंगे.
बता दें कि अभी पटना के बख्तियारपुर टोल प्लाजा पर कर जीप वन समेत और छोटे वाहनों को 130 रुपये टोल टैक्स देने होते है. वहीं हल्के व्यावसायिक वाहनों और छोटे बसों से 200 रुपये टैक्स लिए जाते है, जबकि बस-ट्रक या 6 चक्के वाले वाहनों को 400 रुपये देने होते है.