बेगूसराय में आज सोमवार को सड़क दुर्घटना हुआ है. इस हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र और ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हुए है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. हादसा बछवारा थाना क्षेत्र के झमटिया एनएच 28 के पास हुआ है. जानकारी के अनुसार होली के मौके पर पूरा परिवार मुजफ्फरपुर से जमुई जा रहा था. इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर पलट गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया है. वहीं तीनों शवों को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेजा है. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर की निवासी सुधीर कुमार की पत्नी अर्चना देवी, उसकी पुत्री नम्रता कुमारी के नाम से की गई है. वहीं घायलों में सुधीर कुमार और उनका बेटा ओम कुमार शामिल है.