राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका लगा है.दरअसल, पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने आज शनिवार को पार्टी बदल ली है. वे नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को ज्वाइन कर लिए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी कुशवाहा भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर मौजूद सभी जदयू के नेताओं ने रमेश कुशवाहा और उसकी पत्नी का पार्टी में स्वागत किया.
दरअसल, जदयू कार्यालय में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन हुआ था. इस समारोह में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राज्य सरकार के मंत्री विजय चौधरी, राज्य सभा सांसद संजय झा, जदयू नेता अशोक चौधरी समेत कई नेता अन्य मौजूद रहे. इसी समारोह में रमेश कुशवाहा और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी कुशवाहा ने दयू की सदस्यता ग्रहण की. रमेश सिंह कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि आज मैं और मेरी पत्नी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. मैं इस बात से खुश हूं. उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा लग रहा है कि हम 40 की 40 सीट जीतेंगे. मैं एनडीए को और भी मजबूत करने का संकल्प लेता हूं.