नवादा: पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लव प्रसाद के छोटे भाई विनोद यादव ने नवादा संसदीय क्षेत्र से दूसरे दल के लिए काम करने वाले श्रवण कुशवाहा को लोकसभा चुनाव का टिकट दिए जाने के बाद शनिवार को राजद के प्रांतीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने नवादा लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अपने पथरा इंग्लिश गांव के मैदान में आयोजित जनसभा में उनके साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए चुनाव लड़ने की घोषणा की है .
राष्ट्रीय जनता दल नवादा के विधायक विभा देवी, रजौली के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक प्रकाश वीर तथा विधान पार्षद अशोक यादव ने हर कीमत पर विनोद यादव का समर्थन देकर लोकसभा चुनाव जीतने की घोषणा की है. बैठक में उपस्थित होकर राजद विधायको ने विनोद यादव के बागी प्रत्याशी बनने पर भी उन्हें समर्थन देकर अपार बहुमत से जीतने का आह्वान किया है.
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक विभा देवी तथा प्रकाश वीर के साथही विधान पार्षद अशोक यादव, राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय नेता प्रिंस तमन्ना, रामदेव यादव, बाल्मीकि यादव ,प्रोफेसर जितेंद्र यादव ,पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव, महिला नेत्री नीलम परवीन, नवादा जिला परिषद के अध्यक्ष पुष्पा देवी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पार्टी नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ गद्दारी कर राष्ट्रीय जनता दल के टिकट दूसरे दल के रहने वाले श्रवण कुशवाहा के हाथों बेचने का आरोप लगाते हुए विनोद यादव को अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है.
सभी नेताओं ने कहा है कि हर कीमत विनोद यादव ही राष्ट्रीय जनता दल के स्थानीय सभी कार्यकर्ताओं के प्रत्याशी होंगे. सभी ने दावा किया है कि एमवाई समीकरण हमारे साथ है ।जिस वजह से किसी भी कीमत पर विनोद यादव की जीत होगी. घोषित प्रत्याशी विनोद यादव ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि 3 वर्षों से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा तेजस्वी यादव के आदेश पर मैं क्षेत्र में काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मतदान केदो तक की कमेटी गठित कर लिया हूं. बावजूद उन्हें अंतिम समय में टिकट से बेदखल कर दिया गया है. इस कारण मेरे हजारों कार्यकर्ता अपमानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कार्यकर्ताओं को अपमानित नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि हर कीमत पर चुनाव में जीत हासिल कर मैं अपने कार्यकर्ताओं की सम्मान का रक्षा करूंगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सजग होकर चुनाव मैदान में साथ देने का आह्वान करते हुए नामांकन दाखिल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर कीमत पर मेरी जीत होगी. यह जीत नवादा के राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं के साथही नवादा वासियों की होगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार