बिहार बोर्ड ने आज शनिवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा समिति के आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया. छात्र आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com और interbseb.com के जरिए अपना परिणाम देख सकते है.बता दें कि इस वर्ष कुल 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. राज्य में इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया था.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में 87.21% परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. साइंस स्ट्रीम में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने टॉप किया है, तो वहीं आर्ट्स में तुषार कुमार ने टॉप किया है.
https://twitter.com/BsebResult/status/1771451848144122161
स्टूडेंट को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले BSEB के आधिकारिक वेब पेज पर जाना होगा. होम पेज पर बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. नए पेज पर अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.