बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या हो गए हैं. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि ‘रामलला दर्शन के लिए निकल चुका हूं, अगली मुलाकात अयोध्या में होगा. जय श्री राम.’ साथ ही उन्होंने इसकी एक तस्वीर शेयर की है.
आपके बता दें कि विपक्ष में रहते हुए उन्होंने भगवान राम पर खूब सवाल उठाए थे. पिछले वर्ष नालंदा में खुले मंचों वे कह चुके है कि वे राम को भगवान नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा था कि राम केवल गोस्वामी तुलसीदास और वाल्मीकि की रचना के एक पात्र थे.ऐसे में वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास को तो मानता हूं, लेकिन राम को नहीं. भगवान राम की कहानी काल्पना कर बनाई गई है.
वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए रामलला के दर्शन के लिए वह अयोध्या निकले हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले मांझी रामलला के दर्शन करने गए हैं.