लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से आरजेडी कैंडिडेट अर्चना रविदास की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. दरअसल आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीओ नेहा रानी ने कल शुक्रवार रात को अर्चना रविदास समेत उनके कई समर्थकों पर संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.
अर्चना रविदास पर जिला प्रशासन की अनुमति के बिना एक सभा कराने का आरोप लगा है. इस सभा में भारी संख्या में लोग इकठ्ठे हुए थे. जिस पर खुद सीओ नेहा रानी ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में राजद उम्मीदवार के साथ-साथ उनके समर्थक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई गई है.
अंचलाधिकारी ने पहले ही बताया था कि पूरे जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद धारा 144 लागू है. इसी बीच उन्हें यकबर मिली कि बिना इजाजत के सिकंदरा चौक के पास अर्चना रविदास की दस गाड़ी के काफिलों के साथ पहुंची है और 40 से 50 लोगों की भीड़ जुट गई है. जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की.