मॉस्को के कंसर्ट हॉल में हुए आतंकवादी हमला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस्लामिक स्टेट ने मॉस्को में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. इस्लामिक स्टेट ने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान शेयर किया. बयान में कहा कि उसने रूसी राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके क्रास्नोगोर्स्क शहर में ईसाइयों की एक बड़ी सभा पर अटैक किया, जिससे भारी संख्या में लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए हैं. इस्लामिक स्टेट अपनी अमाक समाचार एजेंसी पर एक बयान साझा किया.
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने इस आतंकवादी हमले को ‘बड़ी त्रासदी’ बताते हुए कहा है कि रूस की शीर्ष जांच एजेंसी इस हमले को आतंकवादी हमला मानकर जांच कर रही है. ये हमला रूस में हुआ अब तक का सबसे बड़ा हमला है.
बता दें कि मॉस्को के कंसर्ट हॉल में कल शुक्रवार रात को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 60 लोगों के मारे जाने की खबर है. और 145 लोग घायल बताए जा रहे हैं.