पटना: कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को पटना के आयकर गोलंबर के पास आप कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त विरोध किया. आप कार्यकर्ताओं का एक जत्था आयकर गोलंबर होते हुए भाजपा कार्यालय पर अपना विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन आयकर गोलंबर पर ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
धरने को संबोधित करते हुए आप के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्यक्ष रूप से एक ओर जहां एनडीए गठबंधन के सहयोगियों के सहारे लड़ रही है वहीं दूसरी ओर अप्रत्यक्ष रूप से विपक्षियों से लड़ने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा, पटना पश्चिम के प्रभारी सुनील यादव, पूर्वी के प्रभारी विधाभूषन शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार