पूर्वी चंपारण: जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के सिरसा काॅलोनी में शुक्रवार को रील्स बनाने वाली महिला की लाश फंदे से लटकी मिली है. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मृतका की पहचान गोपालगंज जिला के सासामुसा निवासी लैला खातून के रूप में हुई है. बताया गया कि उसके पति की मौत 6 माह पूर्व हो जाने के बाद वह दो बच्चों के साथ मायके सिरसा में रह रही थी. मृतका लैला के परिजनो ने बताया कि उसके पति की छह माह पहले गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. वह अपने दो बच्चों को लेकर मायके में रहती थी. रील्स बनाती थी. घर के पास करकट वाले घर में उसकी लाश दुपट्टे से झूलती मिली है.
इस घटना की बाबत मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली कि एक महिला का शव फंदे से झूल रहा है, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को फंदे से उतार कर रखा हुआ था. शव को पोस्टमॉर्टम में भेज दिया गया है. जिसका रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या है या आत्महत्या.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार