भोजपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर हा मौत हो गई, जबकी दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. इसी दौरान पिछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने दोनों बाइक पर सवार 6 लोगों को कुचल दिया. जहां मौके पर ही 4 की मौत हो गई और 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. हादसा पीरो थाना क्षेत्र के तिवारी डीह गांव के पास की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने सड़क जाम करके जमकर प्रदर्शन किया.